हेल्लो ! दोस्तों Motorola ने अपना सबसे पहला Flagship Smartphone Moto Edge 30 Pro इंडिया मे मे लांच कर दिया है. ये फोन चाइना मे लांच किये गए Moto Edge X 30 Pro का Re Brand Version है. इस फोन को उनहोंने Qualcomm Snapdragon Gen 1 Chipset के साथ लांच किया है, जो कि एक Powerful Processor है. तो चलिए आज के इस Blog मे Moto Edge 30 Pro से जूडी सभी Specifications के बारे मे बात करेंगे.
Table of Contents
Motorola Edge 30 Pro Specifications
DISPLAY
सबसे पहले बात करते है, Moto Edge 30 Pro के Display के बारे मे तो इसमे आपको 6.7 Inches का 10-bit वाला FHD+ P-OLED Display देखने को मिलता है और साथ मे 144 Hz Refresh Rate, 20:9 Aspect Ratio, 700 nits Brightness, 399 ppi Pixel Density, 88.5 % Screen To Body Ratio, 576 Hz Touch Sampling Rate और साथ मे HDR 10+ का Support भी दिया गया और Protection के लिए इस फोन मे Gorilla Glass 3 का Protection दिया गया है.
PERFORMANCE
Performance की बात करे तो इसमे 4nm Fabrication पर बना Qualcomm Snapdragon Gen 1 Chipset दिया गया है. जो आज के समय मे सबसे powerful Chipset है. वहीँ Graphics के लिए इस फोन मे आपको Adreno 730 GPU दिया गया है. फोन मे आपको LPDDR5 RAM और UFS 3.1 Type Storage मिलता है. फोन के Operating System की बात करे तो ये Android 12 के साथ आता है जो Stock Android पे काम करता है.
CAMERA
चलिए अब बात करते है कैमरा के बारे मे तो इसमे पीछे की तरफ Triple Camera Setup दिया गया है जो 50 MP का Primary Camera जो Omni Vision Sensor के साथ आता है और वहीँ 50 MP का Ultra Wide और 2 MP का Depth Sensor मिलता है . Slfie Camera की बात करे तो आगे की तरफ 60 MP का Selfie कैमरा दिया गया है. विडियो की बात करे तो Primary Camera से आप 8k Video Shoot कर सकते है ( 30fps ) पर और 4k ( 60fps ) पर वहीँ Selfie से 4k Video Shoot कर सकते है ( 30fps ) पर.
BATTERY & CONNECTIVITY
Moto Edge 30 Pro मे आपको 4800 mAh की मिलती है, जो 68 Charger के साथ आता है. इतना ही नहीं इसमे आपको 15W का Wireless Charging Support भी मिलता है. Connectivity की बारे मे बात करे तो इसमे सभी Connectivity Features मिलते है 5G Connectivity ( 13 Bands ), Dual 4G VoLTE, WiFi 6E, Bluetooth 5.2, 4×4 MIMO, Wi-Fi Calling, Mobile Hotspot, NFC .
SENSOR
Moto Edge 30 Pro मे सभी Sensor आते है, Side Mounted Fingerprint Sensor, Face Unlock, Light Sensor, Proximity Sensor, Compass और Gyroscope .
PRICE
Motorola Edge 30 Pro को केवल एक ही वैरिएंट मे लांच किया गया है 8 GB RAM और 128 GB Storage. जिसकी कीमत 49,999 रखी गई है.
50 MP Primary Camera With Omni Vision | 50 MP Ultra wide | 2 MP Depth Sensor |
Flash
Yes, LED Flash
Camera Features
Digital Zoom, Auto Flash, Face Detection Touch to Focus, Photo, Portrait, Video, Pano, Live Photo, Slow Motion, Time-Lapse, Pro, AR Stickers, Documents
Shooting Modes
Continuous Shooting, High Dynamic Range Mode (HDR)