आज के इस नये Blog मे हम Vivo की तरफ से आने वाले उनके नये Smartphone Vivo V23e के बारे मे बात करने वाले है. कुछ समय से पहेले से खबर आ रही थी, कि कंपनी अपने V Series के नये Smartphones पे काम कर रही है और अपने इस नये Smartphone को Vivo V23e के नाम से बाज़ार मे उतारेगी. वहीँ बीते दिनों पहले इस फोन के कई लिक्स निकल के सामने आई है. जिससे फोन के Look, Design और Specifications की सभी जानकारिया सामने आ गई है
सबसे पहले बात करते है फोन के Build Quality के बारे मे तो फोन मे आपको Full Glass Build मिलेगा, Glass Front, Glass Back और प्लास्टिक की Frame, तो Build Quality आपको अच्छा मिलने वाला है. Design की बात करे तो पीछे की तरफ आपको Triple Camera का Setup और Vivo की Branding मिल जाती है. आगे की तरफ बात करे तो फोन Waterdrop Notch के साथ आता है और पतले पतले से Bezel दिए गए है.
Table of Contents
Vivo V23e Specifications
अब बात करते है फोन के Display के बारे मे तो फोन मे आपको 6.44 Inches का Full HD+ Resolution वाला Super Amoled Display मिलेगा. जिसमे 90Hz Refresh Rate, 180Hz Touch Sampling Rate, 20:9 Aspect Ratio, 409 ppi Pixel Density, और 800 nits Peak Brightness मिल सकती है. Camera की बात करे तो इसमे पीछे की तरफ तीन Camera का Setup मिलने वाला है जहाँ पर 64MP का Primary Camera उसी के साथ 8MP Ultra Wide Angle Lens और 2MP का Macro Lens वहीँ Front Camera मे बात करे तो 50MP का Selfie Camera मिल सकता है. पीछे के Camera से 4K Video Recording कर सकते है (30fps) पर और Front Camera से 1080p की Video Recording कर सकते है (30fps) पर.
Performance की अगर बात करे तो ये फोन 7nm Fabrication पर बना MediaTek Dimensity 720 Chipset के साथ आ सकता है. वहीँ Gaming Graphics को सम्भालने के लिए इसमे ARM Mali-G57 MC3 GPU मिलेगा और साथ मे LPDDR4X RAM और UFS2.1 Type वाला Storage मिलेगा. फोन के Operating System की बात करे तो फोन Android 11 पर आधारित होगा जो Funtouch OS 12 पर काम करेगा जो आपको एक अच्छा Software Experience देगा.
फोन मे Battery की बात की जाये तो आपको इसमे 4030 mAh की Battery दी जायेगी जो 44W के Fast Charging को Support करेगा. Network और Connectivity की बात करे तो फोन मे आपको Dual 4G और 5G का Support देखने को मिलेगा. Connectivity की बात करे तो फोन मे Latest Bluetooth 5.2, WiFi, Mobile Hotspot, USB Type-C port जैसे सभी Connectivity Features मिलेंगे और Sensor की बात करे तो फोन मे In-Display fingerprint Sensor और Face Unlock sensor, Proximity Sensor, Compass, Gyroscope सभी प्रकार के Sensor दिए जायेंगे. Multimedia की तरफ देखें तो फोन मे आपको Single Speaker मिलेंगे और फोन मे 3.5mm Audio Jack का Option नहीं दिया गया है.
Vivo V23e Price
Vivo V23e की कीमत की बात करे तो फोन सिर्फ एक वैरिएंट 8GB+128GB मे आपको मिलेगा और 8GB+128GB वाले वैरिएंट का जो Vietnam मे Price लिक हुआ है वो 10 Million dong है ( करीब 32,700 रुपये ).