Realme GT 5G Price And Release Date In India

Realme GT 5G

Realme GT 5G

Realme एक और फ़ोन Realme GT 5G रिलीज़ करने जा रही है. इस फोन को एक बेस्ट परफॉरमेंस फोन माना जा रहा है क्योंकि ये Qualcomm Snapdragon 888 चिप सेट के साथ आता है, जो 5G Processor है. ये Realme UI 2.0 पर काम करता है, जो Android 11 पर  आधारित है. इतना ही नहीं इसमें आपको एक नया Feature GT Mode देखने को मिलेगा जो आपके फ़ोन के Performance को बढ़ा देगा. इस फ़ोन में Stainless Steel का Cooling System दिया गया है जो आपके फोन को गरम होने से बचाता है.

ये फोन दो प्रकार में आता है 8GB +128GB और 12GB + 256GB. 8GB RAM और 128GB Storage वाले प्रकार के लिए भारत Realme GT 5G की कीमत (37,999) रुपये है. 12GB RAM और 256GB Storage वाले प्रकार के लिए (41,999) रुपये रखी गई है.

ये फोन Dashing Blue और Dashing Silver कलर के साथ आता है. Realme GT 5G की बिक्री 25 August 2021 से सभी ऑनलाइन Store पे शुरू हो जायेंगी.

Highlights

  • 8GB RAM+128GB ROM | 12GB RAM+256GB ROM
  • 16.3 CM (6.43 inch) Full HD + Display
  • 64MP + 8MP + 2MP | 16MP Front Camera
  • 4500 mAh Battery
  • Qualcomm Snapdragon 888 Processor

Realme GT 5G Specifications

Display Features

Realm GT 5G में आपको 6.43inch की Full HD + AMOLED Display देखने को मिलता है जिसमे Full HD + Resolution (2400 x 1080 Pixels), 120HZ Refresh Rate, 360HZ Touch Sampling Rate, 91.70% Screen-to-Body Ratio और 1,000 Nits का Maximum Brightness और इसमे In-Display Fingerprint Sensor दिया गया है.

Camera Features
Realme GT 5G Camera

Realm GT 5G के Camera की बात की जाये तो इसमे पीछे के तरफ Triple Camera Setup दिया गया है जो 64MP Sony का IMX682 Primary Sensor है, 8MP का Ultra Wide Angle Lens है और 2MP का Micro Lens है. जबकि आगे के तरफ IMX471 Sensor दिया गया है. इसमें  पीछे  की तरफ के Camera से आप 4K 60fps और आगे के Camera से 30fps पर Video Recording कर सकते है.

Processor & Storage
Realme GT 5G Processor

Realme GT 5G Qualcomm Snapdragon 888 5G processor के साथ आता  है. Storage और RAM की बात की जाये तो ये फोन दो प्रकार में आता है. 8GB+128GB और 12GB+256GB. इतना ही नही इसमे LPDDR5 टाइप RAM का सपोर्ट है और UFS3.1 टाइप Storage का सपोर्ट मिलता है.

Connectivity Features

Connectivity की बात करे तो इसमे 5G(SA/NSA), 4G Volte, Latest WiFi 6, Bluetooth 5.2, USB type C Port, 3.5 MM Audio Jack देखने को मिलता है. इसमें Dual Nano SIM Card का Slot दिया गया है.

Battery & Power
Realme GR 5G Battery

Realm GT 5G मे 4500 mAh की Battery दी गई है जो 65 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और जो 35 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है.

Other Details

Realm GT 5G में sound की बात करे तो इसमें Dolby Atmos Dual Stereo Speakers दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *