Motorola Edge 20 Specifications & Price In India

Motorola Edge 20

Motorola Edge 20

Motorola ने Motorola Edge 20 का Pre-Order Online Stores पे शुरू कर दिया है. Motorola Edge 20 बहुत ही खास होने वाला है जिसका कारण इसका लुक और डिज़ाइन है. ये फोन देखने में बहुत आकर्षक लगता है. इस फोन को 6.99 mm पतला और 163 g हल्का बनाया गया है. इतना ही नहीं Motorola Edge 20 को अबतक का सबसे पतला फोन बताया जा रहा है जो इस फोन को एक Premium Look देता है.

Motorola Edge 20 में 6nm का Qualcomm Snapdragon 778 5G Processor दिया गया है. इसकी Operating System की बात की जाए तो ये Stock Android के साथ आता है जो Android 11 पे काम करता है. Motorola Edge 20 8GB RAM और 128GB के साथ केवल एक प्रकार मे आता है. इसमे आगे की तरफ Gorilla Glass का Protection भी दिया गया है.

इस फोन मे एक नया Feature (Ready For) दिया गया है जिससे आप अपने फोन को अपने PC या Laptop के साथ Connect करके आप अपने फोन का Display अपने PC या Laptop में देख सकते है. इतना ही नही इस (Ready For) Feature की मदद से आप अपने फोन के Camera को Webcam की तरह अपने PC पर इस्तेमाल कर सकते है.

Motorola Edge 20 की कीमत 29,999 रखी गई है. ये फोन दो कलर मे आता है- एक Frosted Emerald और दूसरा Frosted Pearl.

Key Specifications

  • 8GB RAM | 128GB ROM
  • 17.02 cm (6.7 inch) Full HD+ Display
  • 108MP + 8MP +16MP | 32MP Front Camera
  • Qualcomm Snapdragon 778G Processor
  • 144Hz Refresh Rate oled Display
  • 4000 mAh Battery
  • 6.99mm Slim Design

Motorola Edge 20 Full Specifications

Display Details

Motorola Edge 20 मे 6.7 inch की Full HD+ OLED Display दी गई है. इसमें Full HD+ Resolution ( 2460 x 1080 Pixels), 144Hz Refresh Rate, 576Hz Touch Sampling Rate, 90.6% Screen to Body Ratio, 450 NITS की Brightness और HDR 10+ का भी सपोर्ट मिलता है. इतना ही नही इसमे Gorilla Glass 3 का protection दिया गया है.

Camera Details
Motorola Edge 20-Camera

Motorola Edge 20 मे पीछे की तरफ Triple Camera दिया गया है जो 108MP का Wide Angle Lens, 16MP का Ultra Wide Lens और 8MP का Telephoto Lens जो 3x Optical Zoom के साथ आता है. जबकि आगे की तरफ 32MP का Wide Angle का Setup दिया गया है. इसमें पीछे की तरफ के Camera से 4K (30fps) और आगे के Camera से (30fps) पर  video Recoding कर सकते है. इतना ही नही इसमे Dual Capture Mode दिया गया है जिससे आप एक ही समय में आगे और पीछे के Camera को इस्तेमाल कर सकते है.

Processor & Storage Details
Motorola Edge 20-Processor

Motorola Edge 20 6nm के Qualcomm Snapdragon 778 5G Processor के साथ आता है. Storage और RAM की बात करे तो ये फोन केवल 8GB RAM और 128GB Storage के साथ एक ही प्रकार में आता है. इतना ही नही इसमे LPDDR4X टाइप RAM का सपोर्ट और UFS 3.1 टाइप Storage का सपोर्ट मिलता है.

Connectivity Details

Connectivity की बात की जाए तो Motorola Edge 20 में 5G 11 Band का सपोर्ट मिलता है और Dual 5G, Dual 4G Volte, WiFi Calling, Bluetooth 5.2, Letest WiFi 6E और NFC जैसे Features भी देखने को मिलता है.

Battery & Power Details

Motorola Edge 20 मे 4,000 mAh की दी गई है जो 30W Turbo फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Other Details

Motorola Edge 20 मे Dual Nano SIM Slot दिया गया है और इसमे 3.5mm Audio Jack नही बल्कि USB Type C Audio Jack दिया गया है. इसमें आपको RAM Boost Mode भी मिल जाता है जिससे आप फोन के RAM को 2GB तक बढ़ा सकते है. इसमे आपको Side Mounted Fingerprint दिया गया है.

यह भी पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *