Realme Book (Slim) की Seling आज (30 August 2021) से सभी Online Store पे शुरू कर दी गयी है. Realme की तरफ से Realme Book (Slim) Realme का सबसे पहला लैपटॉप होने वाला है.
Table of Contents
Realme Book (Slim) Price In India
Realme Book (Slim) दो प्रकार में आता है। पहला i3 Processor + 8GB RAM + 256GB Storage और दूसरा i5 Processor + 8GB RAM + 512GB Storage.
i3 Processor के लिए 44,999 रुपये और i5 Processor के लिए 56,999 रुपये की कीमत रखी गई है.
ये Real Grey और Real Blue दो रंगो मे आता है.
Realme Book (Slim) Full Specifications
- 14 inch 2K Display
- 11th Generation Intel Core i3/ i5 Processor
- 8GB+256GB, 8GB +512GB
- 65 Fast Charging
- Windows 10 OS
Display Features

Realme Book (Slim) मे 14 इंच की 2K IPS Full HD Resolution ( 2160 x 1440 Pixels ) वाला Display दिया गया है। जिसमे 60Hz Refresh Rate, 400 nits की Brightness, 100% sRGB Colour Display, 3:2 Aspect Ratio, 90% Screen To Body Ratio.
Processor & Operating System

Processor की बात करे तो Realme Book (Slim) दो प्रकर में आता है. पहला जो 11 Generation का i3 Dual Core 1115G4 टाइप के Processor के साथ और दूसरा 11 Generation का i5 Octa Core 1135G7 टाइप के Processor के साथ आता है.
ये दोनों ही प्रकार के Laptop Window 10 पर काम करता है. इतना ही नहीं i3 Processor वाले Laptop में Integrated UHD टाइप का Graphics और i5 Processor वाले Laptop Integrated Iris Xe टाइप का Graphics देखने को मिल जाता है.
Ram & Storage
Realme Book (Slim) की RAM की बात की जाए, तो दोनो प्रकर के Laptop में 8GB LPDDR4X टाइप की RAM दी गई है. इतना ही नहीं i3 Processor में जो RAM इस्तेमाल किया गया है वो 3733 MHz का और i5 Processor मे जो RAM इस्तेमाल किया गया है वो 4266 MHz का है.
अगर हम Storage की बात करे तो i3 Processor में 256GB की Storage और i5 Processor वाले वर्जन में 512GB की Storage दी गई है.
Battery & Power
Realme Book (Slim) में 54wt की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसमे आपको 65wt का Type C चार्जर भी देखने को मिल जाता है, जो 30 मिनट में 50% बैटरी चार्ज कर देता है.
Connectivity
Realme Book (Slim) की Connectivity की बात की जाए तो i3 वर्जन मे WiFi 5 और Bluetooth 5.0, जबकि i5 वर्जन मे Latest WiFi 6 और Bluetooth 5.2 मिलता है. 3.5 mm Audio Jack , In Built Dual Speakers और Webcam भी दिया गया है जिससे आप 720P पे इस्तेमाल कर सकते है. इतना ही नहीं इसमें आपको Fingerprint Sensor भी मिल जाता है.
Some Other Details
Realme Book (Slim) की लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इसकी बाहर की पूरी बनावट एल्मुनियम की है. इनता ही नहीं इसे 1.38kg हल्का और 14.9mm पतला बनाया गया है जिससे देखने में बहुत ही आकर्षित लगता है.
यह भी पढ़े :