हेल्लो ! दोस्तों आज हम बात करने वाले है, Realme के तरफ से इंडिया मे लांच होने वाले उनके एक और 5G Smartphone Realme GT Neo 3 5G के बारे मे, ये जो Smartphone है China मे लांच कर दिया गया है. जिससे कि इस फोन के सभी Specifications और Features Confirm हो गयें है. तो चलिए आज के इस Blog मे हम Realme GT Neo 3 5G से जूडी सभी Specifications और इंडिया मे Launch Date के बारे मे बात करेंगे .
Table of Contents
SOME HIGHLIGHTS
6.7 Inches FHD+ With 10-bit AMOLED Display
120 Hz Refresh Rate With 1000 Hz Touch Sampling Rate
MediaTek Dimensity 8100 5G Chip Set
50 MP OIS Triple Camera Setup
Double Battery’s Variant
Operating System: Android 12
Realme GT Neo 3 5G Specifications
DISPLAY
सबसे पहले बात करते है, फोन के Display के बारे मे तो इसमे आपको 6.7 Inches का FHD+ 10-bit वाला AMOLED Display दिया गया है. जो 120 Hz Refresh Rate,1000 Hz Touch Sampling Rate, 20:9 Aspect Ratio, 1300 nits Peak Brightness, 87.79% Screen-to-body ratio, 395 ppi Pixel Density के साथ आता है. इसमे आपको HDR 10+ का Certification भी मिल जाता है. Display Protection के लिए इसमे Corning Gorilla Glass 5 का Protection दिया गया है .
PERFORMANCE
Performance के बारे में बात करें तो ये MediaTek Dimensity 8100 5G Chip Set के साथ आता है, जो 5 nm Fabrication पर बना Chip Set है. उसी के साथ Graphics Related Task के लिए फोन मे Arm-Mali-G610 MC6 GPU दिया गया है, जो 6 Core का GPU है. इतना ही नहीं दोस्तों फोन मे आपको Diamond Cooling Technology भी दिया गया है, जो आपके फोन को Heating Problem से बचायेगा. वहीँ फोन मे आपको LPDDR5 RAM और UFS 3.1 Type Storage दिया गया है. अगर फोन के Software की बात करें तो Realme UI 3.0 के साथ आता है, जो Android 12 पर Based है .
CAMERA
दोस्तों अगर Realme GT Neo 3 5G के Camera की बात करे तो ये Triple Camera Setup के साथ आता है, जहाँ पे पहेला 50 MP Primary Camera जो Sony के ( IMX766 ) Sensor के साथ आता है और दूसरा 8 MP Ultra Wide Lens और 2 MP का Macro Lens दिया गया है. वहीँ Front मे आपको 16 MP का Selfie Camera मिलता है. अगर विडियो की बात करें तो Primary Camera से आप 4K Video Shoot कर सकते है ( 30fps/60fps ) पर और Selfie Camera से आप सिर्फ 1080p की Video Shoot कर सकते है ( 30fps/60fps ) पर .
BATTERY & CONNECTIVITY
अब बात करते फोन के Battery की बारे मे तो ये फोन दो अलग-अलग बैटरी वैरिएंट मे मिलेगा, जहाँ पे एक वैरिएंट 4500 mAh के बैटरी के साथ आयेगा, जो 150W के Super Fast Charging को Support करेगा, जो फोन को 5 Minute मे 50% Charge कर देगा और दूसरा वैरिएंट 5000 mAh बैटरी के साथ अयेगा जो 80W के Fast Charging को Support करेगा, जो फोन को 32 Minute मे 100% Charge कर देगा. अगर Connectivity की बात करे तो फोन मे 5G Connectivity, Dual 4G VoLTE, WiFi, Bluetooth 5.2, NFC, WiFi Calling, Mobile Hotspot, Mobile Hotspot, USB Type-C 2.0, Mass storage device सभी Connectivity Options मिलेंगे .
SENSOR
Realme GT Neo 3 5G मे In Display Fingerprint Sensor, Face Unlock, Light Sensor, Proximity Sensor, Compass और Gyroscope सभी Sensor आते है .
STORAGE
अगर फोन के Storage की बात करें तो ये फोन इंडिया मे चार वैरिएंट मे लांच हो सकता है, 6GB RAM + 128GB Storage, 8GB RAM + 128GB Storage, 8GB RAM + 256GB Storage, 12GB RAM +256GB Storage .
Realme GT Neo 3 5G Launch Date And Price
Realme GT Neo 3 5G Launch Date की बात करें तो ये Smartphone April के Last Week या May के First Week मे इंडिया मे Launch हो सकता है, क्योंकि ये Smartphone BIS पर List हो चुका है. अगर कीमत की बात करें तो ये फोन Under 30,000 आ सकता है .
50 MP Primary Camera Sony ( IMX766 ) | 8 MP Ultra Wide Lens | 2 MP Macro Lens
Flash
Yes, Dual LED Flash
Camera Features
Auto Flash, Phase Detection, Dual Video, Touch to Focus, Fish Eye Mode, OIS, Portrait Mode, Pro Mode, Video, Live Photo, Slow Motion, Time-Lapse, gyro-EIS Night Mode,Timed Burst, HDR, panorama, Digital Zoom
Shooting Modes
Continuous Shooting, High Dynamic Range Mode (HDR)