हेल्लो ! दोस्तों आज हम बात करने वाले है, Google के तरफ से इंडिया मे लांच होने वाले उनके नये Smartphone Google Pixel 6A के बारे मे, ये जो Smartphone है Geekbench पर List हो गया है. जहाँ से इसके कुछ – कुछ Specifications Reveal हो चुके है. तो आज के इस Blog मे हम इसी फोन से जूडी सभी Specifications के बारे मे बात करेंगे और जानने की कोशिश करेंगे कि इस फोन को इंडिया मे कब और किस Specifications के साथ लांच किया जा सकता है .
Table of Contents
Google Pixel 6A Specifications
DISPLAY
तो चलिए सबसे पहले बात करते है फोन के Display के बारे मे तो Google Pixel 6A मे आपको 6.2 Inches का FHD + OLED Display देखने को मिलेगा. जहाँ पर 90 Hz Refresh Rate, 180 Hz Touch Sampling Rate, 1000 nits Peak Brightness, 84.9% Screen-to-body Ratio, 20:9 Aspect Ratio और 424 ppi Pixel Density और साथ मे HDR10+ का Support भी मिलेगा. फोन मे Protection के लिए Corning Gorilla Glass Victus का Protecton मिल सकता है .
Performance
अगर Performance की बात करे तो इस फोन मे 5nm Fabrication पर बना Google Tensor Chipset देखने को मिलेगा. उसी के साथ Graphics Related Task के लिए फोन मे Arm Mali-G78 MP20 GPU दिया जायेगा, जो 20 Core का GPU है और साथ मे LPDDR4X RAM और UFS 3.1 Type Storage मिल सकता है. वहीँ Software की बात करे तो फोन Android 12 के साथ अयेगा और Stock Android पर काम करेगा .
CAMERA
अगर Google Pixel 6A के Camera की बात करे तो पीछे की तरफ Dual Camera Setup देखने को मिल सकता है 12.2 MP Primary Camera जो Sony IMX 363 Sensor के साथ आयेगा और उसकी क साथ 12 MP का Ultrawide Lens. वहीँ Front मे 8 MP का Selfie Camera मिलेगा. अगर विडियो की बात करें तो Primary Camera से आप 4K ( 60fps ) Video Shoot कर पायेंगे और Front Camera से 1080p ( 30fps ) पर Video Shoot कर सकेंगे है .
BATTERY & CONNECTIVITY
Battery की बात करे तो यहाँ पे आपको 4800 mAh की Battery मिल सकती है. जो 30W Fast Charging को Support करेगा और साथ मे 30W का Charger मिल सकता है. Connectivity की बात की जाये तो फोन मे 5G Connectivity, 4G VoLTE, WiFi, Bluetooth 5.2, Wi-Fi Calling, Mobile Hotspot, Mobile Hotspot, USB Type-C, Mass storage device, USB Charging, सभी Connectivity Options मिलेंगे .
Sensor
फोन मे आपको सभी सेंसर मिलेंगे In Display Fingerprint Sensor, Face Unlock, Light Sensor, Proximity Sensor, Compass और Gyroscope .
Google Pixel 6A Launch Date
Google Pixel 6A के Launching के बारे मे बात करे तो May 2022 मे जो Google का I/O Event होने वाला उसमे ये वाला फोन Announce किया जा सकता है और इंडिया मे भी लांच किया जा सकता है.