Top 5 Best Mobile Phones In 20000

Top 5 Best Mobile Phones In 20000

हेल्लो ! दोस्तों अगर इस नवम्बर के महीने मे आपका बजट 20,000 है और सोच रहे है एक अच्छा सा 5G स्मार्ट फोन लेने के लिए तो आज के हमारे इस blog मे हम ऐसे ही कुछ पाँच अच्छे 5G समार्ट फोन के बारे मे आपको बताने जा रहे है और ये आपके जरूरतों के उपर निर्भर करेगा कि इन पाँचों मे से आपके लिए कौन सा स्मार्ट फोन अच्छा रहेगा.

Realme 8s

सबसे पहले बात करते है Realme 8s के बारे मे तो इसमे आपको 6.5 inches Full HD+ वाला IPS LCD मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. फोन मे कैमरा की बात करे तो इसमे पीछे की तरफ 64MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP पोट्रेट लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस और आगे की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. वहीँ इस फोन मे आपको MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर देखने को मिलता है. इसकी ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो ये फोन एंड्राइड 11 पर आधारित है और Realme UI 2.0 पर काम करता है. इसमे आपको 5000 mAh की बैटरी दी गयी है जो 33w चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

इस फोन के कीमत के बारे मे बात करे तो 6GB RAM + 128GB Storage की कीमत 17,999 और 8GB RAM + 128GB Storage की कीमत 19,999 है.

Display Size6.5 inches
Display TypeFull HD+ IPS LCD
Camera64MP+2MP+2MP | 16MP Front Camera
ProcessorMediaTek Dimensity 810
Operating SystemRealme UI 2.0 ( Based On Android 11 )
Battery5000 mAh, With 33w Charger
SAMSUNG Galaxy F42 5G

अगर आप सैमसंग का फोन लेना चाहते है तो आप SAMSUNG Galaxy F42 के तरफ देख सकते है. इस फोन मे 6.6 inches का Full HD+ 90Hz रिफ्रेश रेट वाला IPS LCD देखने को मिलता है, जो Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ आता है और उसी के साथ 180Hz का टच सैंपलिंग रेट भी दिया गया है. फोन के कैमरा की बात करे तो फोन मे पीछे की तरफ 64MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है वहीँ फ्रंट मे आपको 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. पीछे के कैमरा से आप 2k विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है ( 30fps ) पर और आगे के कैमरा से 1080p की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है (30fps) पर. ये फोन 7nm Fabrication पर बना MediaTek Dimensity 700 चिपसेट के साथ आता है. फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो ये एंड्राइड 11 पर आधारित है और Realme UI 2.0 पर काम करता है. बैटरी की बात की जाये तो फोन मे 5000 mAh बैटरी दी गई है जो 15w चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

इसकी कीमत की बात करे तो ये फोन 20,000 से थोडा अधिक कीमत पर मिलता है लेकिन ऑफर मे ये फोन आपको 20,000 तक मिल जायेंगी. ये फोन दो वैरिएंट मे आता है, 6GB RAM + 128GB Storage की कीमत 20,999 रुपये और 8GB RAM +128GB Storage की कीमत 22,999 रुपये है.

Display Size6.6 inches
Display TypeFull HD+ IPS LCD
Camera64MP + 5MP + 2MP | 8MP Front Camera
ProcessorMediaTek Dimensity 700
Operating SystemOne UI 3.0 ( Based On Android 11 )
Battery5000 mAh, With 15w Charger
IQOO Z3

IQOO Z3 की बात करे तो ये एक गेमिंग परफॉरमेंस वाला फोन है. इस फोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसमे 6.58 Inches Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. कैमरा सेटअप की बात करे तो इसमे पीछे की तरफ तीन कैमरा दिया गया है जो 64MP का प्राइमरी कैमरा जो 10x Zoom को सपोर्ट करता है, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर और फ्रंट मे 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. इसके प्राइमरी कैमरा से आप 4k विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है (60fps) पर और आगे के कैमरा से 1080p की विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है (30fps) पर. फोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमे 7nm फेब्रिकेशन पर बना Qualcomm Snapdragon 768G 5G प्रोसेसर दिया गया है. इतना ही नही इस फोन मे आपको Five-Layer Liquid Cooling System भी दिया गया है. फोन एंड्राइड 11 पर आधारित है जो Funtouch OS 11.1 काम करता है. फोन मे 4400 mAh की बैटरी दी गई है, जो 55w चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

फोन के 6GB RAM + 128GB Storage वाले वैरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है.

Display Size6.58 Inches
Display TypeFull HD+ IPS LCD
Camera64MP + 8MP + 2MP | 16MP Front Camera
ProcessorQualcomm Snapdragon 768G
Operating SystemFuntouch OS11.1 ( Based On Android 11 )
Battery4400 mAh, With 55w Charger
Relme X7 5G

Realme X7 थोडा पुराना फोन है लेकिन 20,000 की कीमत मे ये एक अच्छा 5G फोन साबित होता है, क्युकि इस फोन मे 6.43 Inches Full HD+ Super Amoled डिस्प्ले देखने को मिलता है साथ मे 60Hz का रिफ्रेश रेट और 180Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है और वहीँ कैमरे की बात करे तो इसमे पीछे की तरफ तीन कैमरा का सेटअप दिया गया है, जो 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर के साथ आता है. आगे की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इससे भी पीछे के कैमरा से (30fps) पर 4k विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है. फोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमे आपको MediaTek Dimensity 800U 5G प्रोसेसर दिया गया है. Realme X7 एंड्राइड 11 पर आधारित है और Realme UI v1.0 पर काम करता है. फोन मे 4310 mAh की बैटरी दी गई है, जो 50w फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

फोन की कीमत की बात करे तो 6GB RAM + 128GB Storage वाले वैरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है.

Display Size6.43 Inches
Display TypeFull HD+ Super Amoled
Camera64MP + 8MP + 2MP | 16MP Front Camera
ProcessorMediaTek Dimensity 800U
Operating SystemRealme UI v1.0 ( Based On Android 10 )
Battery4310 mAh, With 50w Charger
Motorola Edge 20 Fusion

बात करते है Motorola Edge 20 Fusion के बारे मे तो ये Stock Android के साथ आता है. सबसे पहले डिस्प्ले की बात करते है, तो इस फोन मे आपको 6.67 Inches का 90Hz रिफ्रेश रेट वाला Full HD+ Amoled डिस्प्ले देखने को मिलता है और साथ मे HDR 10 का सपोर्ट भी दिया गया है. वहीँ फोन के कैमरा की बात करे तो इसमे पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जो 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेस और 2MP का डेप्थ सेंसर और आगे की ओर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.पीछे के कैमरा से ( 30fps ) पर 4k विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है और सेल्फी कैमरा से ( 30fps ) पर 1080p की विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है. फोन के प्रोसेसर के बारे मे बात करे तो इसमे MediaTek Dimensity 800U 5G प्रोसेसर मिलाता है. इस फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो, ये फोन एंड्राइड 11 पर आधारित और स्टॉक एंड्राइड पर काम करता है. फोन मे 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो 30w चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Motorola Edge 20 Fusion की कीमत की बात करे तो 6GB RAM + 128GB Storage वाले वैरिएंट की कीमत 21,499 है.

Display Size6.67 Inches
Display TypeFull HD+ Super Amoled
Camera108MP + 8MP + 2MP | 32MP Front Camera
ProcessorMediaTek Dimensity 800U
Operating SystemStock Android ( Based On Android 11 )
Battery5000 mAh, With 30w Charger

Related Posts :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *