OnePlus Nord N20 5G Specifications & Launch Date

OnePlus Nord N20 5G Specifications & Launch Date

हेल्लो ! दोस्तों आज हम बात करने वाले है, OnePlus के तरफ से आने वाले एक और फोन OnePlus Nord N20 5G के बारे मे और हम इस Blog मे फोन से जूडी सभी जानकारिया आपको देंगे कि फोन किस स्पेसिफिकेशन के साथ अयेगा और इसकी लांच डेट क्या होगी.

सबसे पहले बात करते है, फोन के बिल्ड क्वालिटी और डिज़ाइन के बारे मे तो फोन मे आपको प्लास्टिक का बैक प्लास्टिक का फ्रेम और फ्रंट मे Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा और डिज़ाइन की बात करें तो फोन को पीछे की तरफ से थोड़ा i Phone का लुक दिया गया है, जो दिखने मे प्रीमियम लगता है.

OnePlus Nord N20 5G Specifications

सबसे पहले बात करते है, फोन के Display के बारे मे तो इसमे आपको 6.43 Inches Full HD+ Resolution वाला Amoled Display देखने को मिलेगा. जहाँ पर 90Hz का Refresh Rate, 20:9 Aspect Ratio, 409 PPI Pixel Density और 600 nits की Brightens मिलेगी. फोन के कैमरा की बात करे तो इसमे आपको पीछे की तरफ तीन कैमरा का Setup देखने को मिलेगा, जो 48MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का मोनो लेंस, वहीँ फ्रंट मे 16MP का सेल्फी कैमरा रहेगा. प्राइमरी कैमरा से आप 4k विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है ( 30fps ) पर और फ्रंट कैमरा से 1080P की विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है ( 30fps ) पर.

अब बात करते है Performance की तो इस फोन मे आपको 6nm Fabrication पर बना Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर देखने को मिलेगा, जो की एक 5G प्रोसेसर है. फोन के Graphics को सम्भालने के लिए Adreno 619 GPU मिलेगा. उसी के साथ फोन मे आपको LPDDR4X RAM और UFS 2.1 टाइप वाला Storage मिलेगा. वहीँ फोन के Operating System की बात करे तो ये Android 11 के साथ अयेगा और Oxygen OS पर काम करेगा.

बैटरी की बात करे तो इस फोन मे आपको 4500 mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 30W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और फोन को चार्ज करने के लिए टाइप C वाला पोर्ट भी दिया जायेगा. वहीँ फोन के नेटवर्क और कनेक्टिविटी की बात करे तो फोन मे आपको Dual 4G और 5G का Network Support मिलेगा और कनेक्टिविटी की बात करे तो फोन मे Bluetooth 5.1, WiFi, NFC, Mobile Hotspot, USB Type-C port और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे प्रकार के Connectivity मिलेंगे.

OnePlus Nord N20 5G मे आपको सभी पकार के Sensor देखने मिलेंगे जैसे In Display Fingerprint Sensor, Face Unlock, Proximity Sensor, Compass और Gyroscope.

OnePlus Nord N20 5G Launch Date

OnePlus Nord N20 5G के Launching की अभी तक कोई भी जानकारी नही दी गई है लेकिन उम्मीद किया जा रहा है, कि ये फोन 2022 मे जनवरी या फरवरी के महीने मे लांच हो सकता है.

OnePlus Nord N20 5G Full Specifications

Display
Display Size6.43 Inches
Resolution1080 x 2400 Pixel
Resolution TypeFull HD+
Display TypeAmoled
Refresh Rate90Hz
Aspect Ratio20:9
Pixel Density409 PPI
Brightens600 nits
Rear Camera
Camera SetupTriple
Rear48MP Primary Camera, 2MP Macro Lens, 2MP Mono Lens
FlashYes
Camera FeaturesDigital Zoom, Auto Flash, Face Detection touch to Focus
Video Recording4k @( 30fps )
Front Camera
Camera SetupSingle
Front16MP
Video Recording1080P @( 30fps )
Performance
ProcessorQualcomm Snapdragon 695
Operating SystemOxygen OS (Based on Android 11)
GraphicsAdreno 619 GPU
Fabrication6nm
RAM TypeLPDDR4X
Storage TypeUFS 2.1
Battery
Battery Capacity4500
TypeLi-ion
RemovableNo
Fast ChargingYes, 30W
USB Type-CYes
Network & Connectivity
SIM SlotDual SIM, GSM+GSM
Network Support5G Supported, 4G, 3G, 2G
SIM 14G bands, 3G bands, 2G bands, GPRS, EDGE
SIM 24G bands, 3G bands, 2G bands, GPRS, EDGE
WiFiYes
WiFi FeaturesMobile Hotspot
Bluetooth5.1
GPSYes with A-GPS, Glonass
USBYes
NFCYes
Sensor
Fingerprint SensorYes
Fingerprint Sensor PositionIn Display Fingerprint
Face UnlockYes
Other SensorProximity Sensor, Compass, Gyroscope
Multimedia
SpeakerYes
Audio Jack3.5mm

Related Posts :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *