Upcoming Mobile Phones On Snapdragon 8 Gen 1

Upcoming Mobile Phones On Snapdragon 8 Gen 1

हेल्लो ! दोस्तों Qualcomm ने कुछ दिनों पहले 4nm Fabrication पर बना Snapdragon 8 Gen 1 एक नया चिपसेट लांच किया है. और दो या तीन महीनों मे कुछ ऐसे फ्लैगशिप फोन आने वाले है, जो Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ आयेंगे. तो आज हम उन्ही सभी फोन के बारे बात करेंगे जो Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ आने वाले है.

Moto Edge X30

इस फोन मे आपको 6.67 inches का Full HD+ Amoled डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ अयेगा. फोन के कैमरा की बात करे, तो इसमे पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जहाँ पर 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड और 2MP का डेप्थ सेंसर वहीँ आगे की ओर 60MP का सेल्फी कैमरा होगा. ये फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ अयेगा. इस फोन मे आपको 5000 mAh की बैटरी दी जायेगी.

Moto Edge X30 Specifications

Display6.67 inches, Full HD+ Amoled With 144Hz Refresh Rate
Camera50MP Primary, 50MP Wide Angle, 2MP Depth Sensor | 60MP Selfie
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 1
Battery5000 mAh
Network5G
Launch Date9 December

Xiaomi 12 Series

Xiaomi 12 Series मे आपको 120Hz वाला Full HD+ 2K Amoled डिस्प्ले मिलने वाला है. इतना ही नही ये सबसे पहला स्मार्ट फोन होगा, जिसमे आपको 12 Bit कलर मिलेगा. फोन मे पीछे की तरफ आपको 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. फोन के प्रोसेसर की बात करे तो ये Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ अयेगा. फोन मे 5000 mAh की बैटरी होगी.

Xiaomi 12 Series Specifications

DisplayFull HD+ 2K Amoled With 120Hz Refresh Rate
Camera50MP Triple Camera Setup
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 1
Battery5000 mAh
Network5G
Launch DateDecember 3rd Week

Realme GT 2 Pro

Realme ने आज से पहले कभी भी फ्लैगशिप लेवल फोन नही लांच किया है. तो Realme GT 2 Pro एक फ्लैगशिप लेवल फोन होने वाला है. इस फोन मे आपको 6.8 Inches की Full HD+ 2K Amoled डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ अयेगा. वहीँ कैमरा की बात करे तो इसमे पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. जहाँ पर 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP वाइड एंगल लेंस और 8MP का डेप्थ सेंसर और साथ मे 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. इस फोन मे आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट देखने को मिलेगा. फोन के बैटरी की बात करे, तो इसमे 4500 mAh की बैटरी होगी, जो 125W चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.

Realme GT 2 Pro Specifications

DisplayFull HD+ 2K Amoled With 120Hz Refresh Rate
Camera50MP Primary, 50MP Wide Angle, 8MP Depth Sensor | 32MP Selfie
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 1
Battery4500 mAh With 125W Fast Charging
Network5G
Launch DateDecember End

OnePlus 10 Series

OnePlus 10 Series के डिस्प्ले की बात करे तो इसमे भी आपको 6.7 Inches का 120Hz वाला Full HD+ 2K Amoled डिस्प्ले देखने को मिलेगा. फोन मे पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP वाइड एंगल और 8MP का डेप्थ सेंसर का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जायेगा और आगे की 32MP का सेल्फी कैमरा होगा. वहीँ इस फोन मे भी आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर देखने को मिलेगा और बैटरी की बात करे, तो इस फोन मे 5000 mAh की बैटरी दी जायेगी, जो 65W चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.

OnePlus 10 Series Specifications

DisplayFull HD+ 2K Amoled With 120Hz Refresh Rate
Camera50MP Primary, 48MP Wide Angle, 8MP Depth Sensor | 32MP Selfie
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 1
Battery5000 mAh
Network5G
Launch DateJanuary 2022 In China

Samsung Galaxy S22 Series

Samsung Galaxy S22 Series की बात करे तो इसमे 6.78 Inches का Full HD+ 2K Amoled डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ अयेगा. इसके कैमरा की बात करे तो ये फोन 50MP या 108MP Quad कैमरा सेटअप के साथ आयेगा और आगे की तरफ 40MP सेल्फी कैमरा होगा. ये Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आयेगा. इसमे आपको 5000 mAh की देखने को मिलेगी, जो 25W चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.

Samsung Galaxy S22 Series Specifications

DisplayFull HD+ 2K Amoled With 120Hz Refresh Rate
Camera50MP/108MP Quad Camera | 40MP Selfie
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 1
Battery5000 mAh 25W Charging
Network5G
Launch DateJanuary End

Related Posts :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *